गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पब्लिक हैल्थ डेंटस्ट्री विभाग द्वारा सात दिवसीय विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया जिसका विषय स्तनपान को बढ़ावा और शिक्षा एवं सहयोग था। विश्व स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनियाभर के शिक्षुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिये हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह मानया जाता है। संस्थान में आने वाली महिला मरीजों को बताया गया कि नवजात शिशुओं के लिये मां का दूध अमृत के समान होता है। स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। शिशुओं को जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाना बेहद जरूरी होता है।
इस अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज की डेंटल ओपीडी में निम्नलिखित गतिविधियां देखी गई, जिसमें सभी महिलाओं को सूर्या अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भेजा गया और वहां उनका मुफ्त चैकअप किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल आंगनबाडी, सुल्तानपुर गांव की महिला कार्यकर्ताओं और सभी महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, क्योंकि स्तन कैंसर आजकल अधिक प्रचलित है। इसलिए शिविर स्थल आंगनबाड़ी, सुल्तानपुर गांव, प्रसूति वार्ड सूर्या अस्पताल एवं डेंटल ओपीडी में आने वाले महिला रोगियों को स्तनपान के महत्व के बारे में पर्चे वितरित कर रोगी शिक्षा और प्रेरणा दी गई। इसके साथ ही सभी महिलाओं को पिंक रिबन और स्तनपान बैच भी वितरित किये गये। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।