- जीडीए उपाध्यक्ष ने रात में अधिकारियों की बैठक कर दी नसीहत।
गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार रात 8 बजे तक जीडीए सभागार में प्राधिकरण के सभी अधिकारियों की बैठक ली। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जीडीए अधिकारियों को प्राधिकरण कार्यालय में शिकायत व समस्याएं लेकर आने वाले आमजन, महिला, पुरुष खासकर बुजुर्गों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं जीडीए वीसी ने कहा कि बुजुर्ग व अन्य आमजन जो भी समस्याएं लेकर आएं उनसे दोस्ताना अंदाज में बात कर समस्या का हर स्तर पर निपटाने की कोशिश करें। जिससे उनकी अधिकारियों के प्रति सोच बदल सके। जीडीए वीसी ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि बिना रिश्वत के हर पीड़ित की हर संभव मदद करने का प्रयास करें। जिससे उन्हें बार-बार प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि जब हम पीड़ित से समन्वय बना कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करेंगे तो वह भी अधिकारियों के कार्य की सराहना करेंगे। उन्होंने सभी जोन के प्रभारियों व अन्य अधिकारियों से कहा कि प्राधिकरण की साख को बरकरार रखने के लिए हमें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा। रिश्वरखोरी के अपवादों से बचना होगा और इसका सबसे सही व अचूक रास्ता है। समस्याएं लेकर आने वाले हर किसी का प्राथमिकता से समाधान करने की कोशिश करें न कि टरकाऊ रास्ता अख्तियार करें। बता दें कि पहली बार वीसी के तौर पर एक आईएएस अधिकारी ने जीडीए अधिकारियों को संस्कारिक पाठ पढ़ाया है। अधिकतर देखा गया कि जीडीए में समस्या लेकर आने वाले पीड़ित महीनों भटकते रहते हैं। वीसी राकेश कुमार सिंह ऐसी परिस्थितियों को देख चुके हैं शायद इसीलिए उन्होंने यह पहल की है। उन्होंने अधिकारियों से बुजुर्गों के प्रति सिटीजन फ्रेंडली व्यवहार करने को कहा है।