गाजियाबाद। चिरैया फाउंडेशन ने अपने स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं सुपर मॉम प्रतिययोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ओपी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद प्रजापति, पार्षद राजकुमार नागर, आॅल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन
के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी, महर्षि दयानंद पीठ के निदेशक सचिन त्यागी प्रबंधक अवदेश वत्स, टेक महेन्द्रा के वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार प्रजापति, एडवोकेट प्रेमपाल व व्यापरी नेता परवीन बत्रा मौजूद रहे।
चिरैया फाउंडेशन की संस्थापक पूनम वर्मा ने बताया की इस नृत्य प्रतियोगिता में निधि प्रथम स्थान पर रहीं वहीं द्वितीय स्थान तमन्ना एवं तृतीया स्थान युवराज सिंह ने प्राप्त किया। संस्था की उपाध्यक्ष प्रियंका प्रजापति ने मंच संचालन किया। जिला अध्यक्ष दीपिका धीरज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी बीच में संस्था ने सुपर मॉम अवार्ड शो भी आयोजित किया जिसमें लगभग 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो नि:स्वार्थ भाव से अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात एक करके मेहनत करती हैं। साथ ही साथ चिरैया फाउंडेशन ने कला प्रतियोगिता आयोजित की। तेजस प्रजापति, रिद्धि बघेल, पार्थ कौशिक ने अपनी-अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सीमा कुशवाहा, अनिता शर्मा, अनुपमा धामा, साधना पांडेय, अंजु शर्मा, प्रियंका प्रजापति, दीपिका, हिमानी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।