- प्रशासन-पुलिस को कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश
गाजियाबाद। जिला प्रशासन पर कांवड़ यात्रा एवं बकरीद पर्व को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों ही त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई तैयारियों को लेकर डीएम आरके सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहें। प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को पीस कमेटी की बैठक करने के निर्देश दिए गए साथ ही यह भी कहा गया कि वे समुदाय के धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों से मिलकर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को रोजाना फुट पेट्रोलिंग करने, मिलीजुली आबादी वाले इलाकों में जाकर लोगों से संवाद करने, धार्मिक स्थलों के आस-पास निरंतर पेट्रोलिंग कराने, धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग करने और लोगों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समझाने तथा इलाके के संभ्रांत लोगों के साथ सामंजस्य बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए एवं निर्देशित किया कि सभी पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके में महत्वपूर्ण स्थानों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर एवं निरंतर भ्रमणशील रहकर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के होटल, लॉज व धर्मशालाओं में ठहरे हुए व्यक्तियों का सत्यापन और पहले के विवाद आदि का अवलोकन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर समय रहते व्यवस्था को दुरुस्त कर लें साथ ही रूट डाइवर्जन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लें। नियमों व कानून का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी सूची तैयार कर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। भ्रामक खबर फैलाने वाले या आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया की बरसात के दौरान अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था रहे। इसके लिए अभियान चलाकर सभी जोनल अधिकारी व कर्मचारी एकझ्रएक स्थल चुनकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा रूट पर आने वाले ग्रामों की साफझ्रसफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, महिला एवं पुरुष शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही बिजली संबंधित दुर्घटना न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी उचित हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए जिससे की शिव भक्तों को परेशानी न हो। डीएम ने सभी नगर निकायों को निर्देशित किया की सभी स्ट्रीट लाइट अगले दो से तीन दिवासों में सुचारू करा लिया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।