- कार्यक्रम के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण
- चार चरणों में 1, 2, 4 व 5 जुलाई को आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा
गाजियाबाद। हापुड़ जनपद में दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो चुका है। यह 10 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर विगत एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े, विगत एक वर्ष में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं जिनका प्रसव हुआ हो और लक्ष्य दंपति जो दो बच्चों के बीच अंतर रखना चाहते हैं और जो दंपति अपना परिवार पूरा कर चुके हैं, से संपर्क कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया ऐसे सभी दंपति परिवार नियोजन परामर्श के लिए 11 जुलाई को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर बुलाए जाएंगे। आशा खुद भी परिवार नियोजन परामर्श कर इच्छुक लाभार्थी को मोबलाइजेशन कर परिवार नियोजन सेवा दिलाने के लिए पंजीकरण कर रही हैं।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी (सीएचओ) ने सभी आशा संगिनियों को और आशा संगिनियों ने आशा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम और उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान लक्षित दंपति की 11 जुलाई को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एएनएम और सीएचओ परिवार नियोजन को लेकर काउंसलिंग करेंगे। 11 से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायी पखवाड़े के दौरान इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि किसी दंपति को परिवार नियोजन कार्यक्रम और इससे संबंधित साधनों के बारे में यदि कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो निशुल्क हेल्पलाइन नंबर-104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने निर्देश दिए हैं कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर (विगत एक वर्ष में विवाहित) शगुन किट से वंचित नवविवाहिताओं को शगुन किट का वितरण किया जाएगा। सभी नवविवाहिताओं को परिवार नियोजन परामर्श दिया जाएगा एवं उन्हें गर्भनिरोधक गोलियों माला-एन व छाया के अलावा कंडोम के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी और उनकी पसंद के मुताबिक परिवार नियोजन विधि के उपयोग, प्रभावशीलता, ध्यान रखने वाली मुख्य बातों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जरूरी पोषण के बारे में जानकारी देते हुए उनका वजन, हीमोग्लोबिन एवं गर्भ की जांच की जाएगी। सीएचओ वजन व हीमोग्लोबिन की जांच के बाद 12 ग्राम/डी.एल. से कम हीमोग्लोबिन वाली सभी महिलाओं को आयरन व फोलिक एसिड और कीड़े निकालने वाली दवा की गोलियां देंगे।
अनवरत रूप से जारी रहेगी परिवार नियोजन परामर्श सेवा
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ बृजभान यादव ने बताया कि 11 जुलाई, 2022 से सभी एचडब्ल्यूसी पर प्रारम्भ हुई परिवार नियोजन परामर्श की सुविधा एवं इकाई पर दी जाने वाली परिवार नियोजन सेवाएं अनवरत रूप से जारी रहेंगी। परिवार नियोजन परामर्श के दौरान बास्केट आॅफ च्वाइस भी काउन्सिलिंग कॉर्नर पर उपलब्ध रहेगी। त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन ह्लअंतराह्व से संबंधित भ्रांतियों, शंकाओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया भारत सरकार की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े 2022 की थीम है, “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक्की का नया अध्याय” इस वर्ष की थीम का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरुक बनाने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना भी है।
झड़ीना की महिलाओं ने आशा संगिनी का किया सत्कार
मंगलवार को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के झड़ीना गांव में आशा के साथ पहुंचीं आशा संगिनी सीमा त्यागी का महिलाओं ने जोरदार तरीके से सत्कार किया और उनकी पूरी बात भी सुनीं। दरअसल अपनी बात अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए सीमा ने महिलाओं को एक घर पर इकठ्ठा होने के लिए कहा। कुछ ही देर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं जुट गईं। सीमा ने सभी को बैठाकर कर परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बॉस्केट आॅफ च्वाइस के बारे में बताया। इस मौके पर सीमा ने परिवार नियोजन साधनों को लेकर महिलाओं के सवालों की जबाब दिए। महिलाओं ने खुशी-खुशी 11 जुलाई को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचने की न केवल हामी भरी बल्कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में दिलचस्पी लेते हुए अन्य महिलाओं को भी साथ लाने की बात कही।