गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गाइनी सोसाइटी व कल्कि ट्रस्ट के संयुक्त अभियान के तहत महिलाओं को गंभीर बीमारी से बचाव के टीके लगाए गए। इसके साथ ही महिलाओं को कैंसर की जांच और टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। सीएमओ डा. भवतोष शंकधर, सीएमएस डा. संगीता गोयल, आईएमए अध्यक्ष डा. आर के गर्ग, सचिव डा. संजीव जैन, गाइनी सोसाइटी की अध्यक्ष डा. रितु जैन, सचिव डा. मनीषा अग्रवाल मौजूद रहे। डा. नीलू खनेजा और डा. अल्पना कंसाल ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह का कैंसर स्तन के कैंसर के बाद होने वाला कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर से भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु होती है। सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस से होता है। 9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों को 6 माह के अंतर में दो टीके लगाने से इस कैंसर से बचा जा सकता है। 30 से 65 साल की औरतों में एचपीवी परीक्षण और पैप टेस्ट कराना चाहिए।