गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस, मोहन नगर, गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से क्यू टनलाटिक्स टीएम इंडिया,दिल्ली के सहयोग से एसपीएसएस और एएमओएस का उपयोग करके अनुसंधान विधियों और डेटा विश्लेषण पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आईटीएस संस्थान समूह के चेयरमैन आर पी चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने संस्थान द्वारा इस दिशा मे किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताई और शिक्षा व शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम मे विभिन्न कालेजों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा. तिमीरा शुक्ला (निदेशक आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट) ने बताया कि इस पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम में अनुसंधान और उसके बढ़ते हुए नवआयामों से अवगत कराया गया और रिसर्च मे नवतकनीकी के उपयोग की बारीकीयां समझाई गईं।
संकाय विकास कार्यक्रम के अतिथि वक्ता प्रो. (डॉ.) प्रभात मित्तल (प्रोफेसर, वाणिज्य और प्रबंधन, सत्यवती कॉलेज (ई), दिल्ली विश्वविद्यालय) ने कहा कि तकनीकी कौशल व एनालिटिक्स के द्वारा अनुसंधान व्यवसायों को उनके प्रदर्शन को अनुकूलित करने में मदद करता है। इनके उपयोग से कंपनियां व्यवसाय करने के अधिक कुशल तरीकों की पहचान कर पाती है।
प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार गुप्ता (वरिष्ठ प्रोफेसर और पूर्व निदेशक, प्रबंधन अध्ययन केंद्र (सीएमएस), जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली) ने सभी प्रतिभागियों का उनके उत्साह और शिक्षण योग्यता बढ़ाने हेतु उनके प्रयासों के लिए अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि पांच दिनों के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ एसपीएसएस और एएमओएस का उपयोग करके अनुसंधान विधियों और डेटा विश्लेषण की बारीकीयों को समझा। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों का प्रस्तुतीकरण द्वारा मूल्यांकन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने आयोजन के लिए आभार जताया व संकाय विकास कार्यक्रम के लिए संस्थान व आयोजकों को धन्यवाद दिया।