- दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में भीषण जाम, लोग परेशान
नई दिल्ली। सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीनों सेना के प्रमुखों की रविवार को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में की गई कई नई घोषणाओं के बाद भी देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन किए जाने की खबरें आ रही हैं। कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद को लेकर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है वहीं कांग्रेस के कई नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम को उनके गाजियाबाद के राजेन्द्र स्थित आवास पर स्थानीय पुलिस ने नजरबंद कर दिया। मेट्रो, रेलवे व बस स्टेशनों पर भी पुलिस की सतर्र्कता बढ़ाई गई है। देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल से लेकर बिहार तक में अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यही नहीं, राजधानी दिल्ली में आने वाले रास्तों पर भीषण जाम लग गया।
तमिलनाडु में भारत बंद को देखते हुए दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुबह से ही दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, आनंद विहार, सराय काले खां, प्रगति मैदान और दिल्ली के अन्य हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। उधर कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं हैं। जबकि कोई डायवर्ट ट्रेन नहीं की गई।
नोएडा गेट से जीआईपी मॉल तक जाम लग गया है, महामाया पर यह जाम लगभग 2 किलोमीटर लंबा है। चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया। भारत बंद के मद्देनजर पुलिस ने चेक पोस्ट बनाए हैं, जिसके कारण गाड़ियों को रुकना पड़ा।