गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में द्वि-दिवसीय द्वितीय डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। आईटीएस (स्नातक परिसर एवं आईटी) के निदेशक प्रो. सुनील पांडेय ने गाजियाबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव ऋषिराज त्यागी का स्वागत करते हुए कहा कि आईटीएस ने अपने स्थापनाकाल से ही स्पोर्ट्स के विकास एवं प्रसार हर संभव गंभीर प्रयास करता रहा है और उन्होंने संस्था के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा का सन्देश सभी को देते हुए कहा कि उन्होंने गाजियाबाद टेबल टेनिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों को सफल बनाने एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्था द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रोफेसर वीएन बाजपेई ने प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आईटीएस गाजियाबाद के प्रोफेसर डीके पांडेय ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया।
गाजियाबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव ऋषिराज त्यागी ने अपने सम्बोधन में आईटीएस गाजियाबाद के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के मैनेजमेंट ने किस प्रकार से एसोसिएशन के प्रयासों में सहयोग किया है उससे सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर गाजियाबाद जनपद से प्रथम बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाली छात्रा अवनि त्रिपाठी को गाजियाबाद जनपद कि प्रतिष्ठा बढ़ने के लिए 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद जनपद के विभिन्न संस्थानों के दो सौ से भी अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।