गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज के एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने दुहाई स्थित आधुनिक ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में गांव के लोगों को जागरुक करने के लिए विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देश के संविधान, निशुल्क शिक्षा, दहेज प्रथा, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, पंचायती राज और महिलाओं के अधिकार विभिन्न विषयों पर विधिवत जानकारी दी । इस मौके पर शिविर का संचालन कर रहे मुकुल शर्मा , मुख्य अतिथी डॉक्टर अरुण कुमार मौर्या, डॉ. सुमन लता, अधिवक्ता रवि सिंह, भावना शर्मा, एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आधुनिक कॉलेज के प्राचार्य वीके टोंक में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की