गाजियाबाद। कानपुर में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन अलट है। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के पुख्ता प्रबंध करते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने बताया कि सभी ईदगाह, मजिस्दों में नमाज को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है, इसके मददेनजर मजिस्ट्रेटों की निगरानी तय की गई है। उन्होंने बताया कि कोतवाली, विजयनगर व कविनगर थाना क्षेत्रों में जुमे की नमाज के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। मसूरी, मुरादनगर, मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्रों में उपजिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संपूर्ण लोनी क्षेत्र में उपजिलामजिस्ट्रेट संतोष कुमार राय, संपूर्ण मोदीनगर क्षेत्र में एसडीएम शुभांगी शुक्ला, साहिबाबाद, टीला मोड़ व लिंक रोड में अपर नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रेश कुमार सिंह, इन्दिरापुरम, खोड़ा व कौशांबी के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, सिहानी गेट व नंदग्राम थाना क्षेत्रों के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की तैनाती सुनिश्चित कर लें। उनके क्षेत्र में कोई विवाद तो नहीं है यह सुनिश्चित कर लें।