गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस यूजी कैंपस में सेल- लक्ष्य द्वारा बीबीए और बीसीए छात्रों के लिए 2 दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। ई-सेल द्वारा कराई गई इस वर्कशॉप में बीबीए और बीसीए के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आईटीएस (यूजी कैंपस) मोहननगर के ई-सेल ‘लक्ष्य’ ने बीबीए और बीसीए के छात्रों के लिए अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें, प्रभावी व्यवसाय योजना विषय पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को एक प्रभावी बिजनेस-प्लान कैसे तैयार करें और कैसे एक बेहतर एंटरप्रेन्योर बने, इस और उन्मुख करते हुए तैयार करना है और साथ ही देशी -विदेशी निवेशकों, उद्यमियों एवं पूंजीपतियों से निवेश प्राप्त करने के लिए एक प्रभावी प्लेटफॉर्म तैयार करना है। कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंतिम चार उम्मीदवारों का चयन करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिन्हें जुलाई 2022 में आईआईएम कोलकाता,बैंगलोर में आयोजित होने वाली मेकिन्टर्न और ई सेल बी-प्लान चैंपियनशिप में अपना व्यवसायिक विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। वर्कशॉप का संचालन डा. उज्जवल चुग, वॉरियर एंटरप्रेन्योर, डिजिटल विजनरी, लेखक और आई.एस.ओ.एल.एस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ और इसके दो आॅफ-शूट, डिजिटल इंडिया लीडर और डिजिटल मार्केटिंग कंपेनियन द्वारा किया गया था। डॉ. चुग राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, शहीद भगत सिंह वीरता पुरस्कार, सरस्वती रतन सम्मान आदि से सम्मानित रहे हैं। डॉ. चुग ने नवोदित उद्यमियों को बताया कि समस्या विवरण, यूएसपी, प्रबंधन, टीम जैसी आदर्श व्यवसाय योजना की सामग्री क्या होनी चाहिए। कंपनी संरचना, बौद्धिक संपदा, कानूनी स्थिति, व्यापार चिह्न, कॉपीराइट, व्यापार रणनीति, प्रतिस्पर्धी रणनीति, रहडळ/रडछश्, परिचालन योजना और ग्राहक सहायता इत्यादि पर इन्होने छात्रों को तैयार किया ।
आईआईएम कोलकाता, बैंगलोर में फिनाले राउंड के लिए 10 छात्रों को चुना गया जिनमें बीबीए 4बी की वंश अरोड़ा, जेसिका कौर, विधि तोमर, हर्ष बतर, आयुष रंजन बीबीए 4ई, इशिता भटनागर बीबीए 4ए, इशिका मलिक बीबीए 4ए, याशिका खंडेलवाल बीबीए 4ए, साक्षी पाल बीबीए 4ए एवं शिवम शर्मा बीबीए 4ए। कार्यशाला के समापन पर आईटीएस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आईटीएस यूजी कैंपस के डायरेक्टर डा. सुनील कुमार पांडेय, यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे। सभी छात्र इस तरह की कार्यशाला से बहुत उत्साहित दिखे और इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की सराहना की।