- विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
- बैठक में योगाभ्यास की तैयारियों व आयोजनों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गाजियाबाद। 21 जून को विश्व योग दिवस पर गाजियाबाद में भव्य आयोजन किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर डीएम आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व योग दिवस के मौके पर जनपद में विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसको सफल बनाने के लिए अभी से सभी तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाएं। उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर इसकी कार्ययोजना तैयार करें ताकि जनपद में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम के दिन योगाभ्यास से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि योग दिवस के दिन जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाँक, ग्राम पंचायत आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर योग दिवस का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठनों आदि के युवक, युवतियों को भी प्रतिभाग कराया जाय। जिलाधिकारी ने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिया कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करें, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।