गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस-2022 की थीम केवल एक पृथ्वी रखी गई है, जिसका मतलब है कि प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना जरूरी है।
विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। इसक साथ ही लोगों को प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की जाती है। बहुत लंबे समय से हम अपने ग्रह के परिस्थिति की तंत्र का शोषण कर रहे हैं। हर तीन सेकेंड में, दुनिया एक फुटबॉल पिच को कवर करने जितना पर्याप्त जंगल खो देती है, इसी के साथ पिछली शताब्दी में हमने अपनी आधी आर्द्रभूमि को नष्ट कर दिया है। अब यह पहचानने का समय आ गया है कि हमारा ग्रह एक पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है, अर्थात जलवायु परिवर्तन का प्रभाव, वायु, भूमि और जल प्रदूषण और जैव विविधता के परिणामी नुकसान जो सभी मानवाधिकारों को पूर्णरूप से खतरे में डाल रहा है।
इसी अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज में ओपीडी में आने वाले मरीजों को वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। संस्थान में स्टाफ और फैकल्टी द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए संस्थान द्वारा सोशल मीडिया अभियान का आयोजन किया गया जो न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारे अस्तित्व कि लिए भी महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञानवर्धक मंच प्रदान हुआ जिसके के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।