गाजियाबाद। एसओजी ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथ भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस को गंग नहर की पटरी से मसूरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर बिना नम्बर अपाची बाइक सवार दो लोग दिखाई दिए। दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उन्होंने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों पर पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया जिसे दबोच लिया गया जबका उसका साथ भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम आमिर पुत्र नबाब निबासी मोहल्ला मेवातियान थाना दादरी गौतमबुद्धनगर बताया। पुलिस के मुताबिक आमिर थाना मुरादनगर से मु,अ,सं, 254/2021 धारा 307 में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। वह करनाल के थाना सिटी/थाना मधुबन/सेक्टर 9 /से करीब 7 अभियोगों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त आमिर पर करीब एक दर्जन से अधिक लूट/चोरी/ हत्या का प्रयास आदि के अभियोग जनपद गौतम बुद्धनगर/गाजियाबाद/करनाल हरियाणा में पंजीकृत है