- नोडल अधिकारी ने बयाना, रसूलपुर सिकरोड़ और निडोरी गांव का दौरा किया
- अभियान तेज करने को ग्राम प्रधान, सीएचओ और सीएससी स्टाफ के साथ की बैठक
गाजियाबाद। जनपद में अभी तक आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित लाभार्थियों के लिए 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के पहले सप्ताह में ढाई हजार से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहा है कि सभी जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) और आयुष्मान भारत योजना के आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें योजना से आबद्ध चिकित्सालय में निशुल्क उपचार मिलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. सुनील त्यागी ने बताया चार मई से शुरू हुए आयुष्मान पखवाड़े में 11 मई तक जनपद में आयुष्मान कार्ड के लिए कुल 2609 आवेदन किए गए और इनमें से 1091 कार्ड मंजूर भी हो गए। शुक्रवार को उन्होंने बयाना, रसूलपुर सिकरोड़ और निडोरी गांव स्थित जन सुविधा केंद्रों का दौरा किया और स्टाफ को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डा. त्यागी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पूनम सिंह, निडोरी गांव के प्रधान और सीएससी स्टाफ के साथ बैठक की। ग्राम प्रधान से इस विशेष अभियान में सहयोग की अपील की और सीएचओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर पात्रों से संपर्क करें और उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएससी पर लेकर आएं। यह भी अवश्य देख लें कि जिन लाभार्थी परिवारों के सदस्यों ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है, उन परिवारों का कोई सदस्य अपना कार्ड बनवाने से छूट तो नहीं गया है, यदि ऐसा है तो उस सदस्य को भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें।
18 मई तक चलेगा विशेष अभियान, छुट्टी के दिन पात्रों से संपर्क करने के निर्देश
योजना के नोडल अधिकारी ने बताया आयुष्मान पखवाड़ा के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान 18 मई तक रोजाना चलेगा। इस दौरान छुट्टी के दिन और रविवार को भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन पात्रों के घर पर मिलने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए छुट्टी के दिन अतिरिक्त प्रयास करने का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। साथ ही लाभार्थियों को यह भी बताएं कि सीएससी पर जाते समय अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड जरूर साथ ले लें। उन्होंने बताया आठ मई रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 603 कार्ड जनपद में बने हैं।