गाजियाबाद। वर्ल्ड गेम्स 2022 5 मई से 7 मई तक गोवा के यस आडिटोरियम में इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन आॅफ यूनाइटेड वर्ल्ड द्वारा आयोजित होंगे। शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 5 खिलाड़ी मोक्ष बालियान, डॉली शर्मा, हिमान्या सेठी, आध्या भंडारी और अभिनव सिंह इंडियन कराटे टीम में चयनित होकर दिल्ली से ट्रेन द्वारा रवाना होंगे। 5 मई को गोवा में वर्ल्ड गेम्स 2022 के लिए इंडिया को रिप्रजेंट करेंगे। वर्ल्ड गेम्स में कराटे इवेंट का संचालन नेशनल फेडरेशन कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा किया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और काई महासचिव रजनीश चौधरी और एशियन रेफरी अमित गुप्ता होंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन आॅफ यूनाइटेड वर्ल्ड के अध्यक्ष शिदोशी अनिल कौशिक ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और टीम को रवाना करते हुए हरी झंडी दिखाई।