- आईएमएस यूसी कैंपस में स्टार्ट अप कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन
गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई-सेल ) द्वारा स्टार्ट अप कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्र/ छात्राओं को उद्यमिता की जानकारी देना तथा इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, मुख्य अतिथि पूनम सिन्हा (डायरेक्टर , एनईआईएसबीयूडी देहरादून), अंजन ठाकुर (डायरेक्टर , एलिअन्सेस एंड चैनल्स @ ओरेकल इंडिया प्रा. लि.) , विशिष्ठ अतिथि खालिद ईसार (फाउंडर एंड सीईओ आई टेक ई कॉमर्स) एवं संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के आलावा देश के विभिन्न राज्यों से 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा ई-सेल की किताब यस यू कैन का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया जिसमें एनिग्मा, एन वेंचर एवं स्टार्टअप एक्सपो प्रमुखत: रहे। एनिग्मा में भागीदारों को किसी व्यापार सम्बंधित समस्या से अवगत कराया गया जिसका समाधान प्रतिबंधित समय में प्रतिभागियों को ढूंढ़ना था। जिसका आंकलन डॉ. निधि श्रीवास्तव (एकेडेमिसिअन ), एवं अग्रांशु (मैनेजर, सिटी एक्सेस ) द्वारा किया गया।
एन वेंचर में प्रतिभागियों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताना था। जिसका आंकलन श्री सुधीर मोहन मित्तल (उद्यमी एवं डायरेक्टर, सुकृति विद्युत उद्योग प्रा. लि.), राकेश गुरान (स्टार्टअप मेंटर), प्रखर गुप्ता (फाउंडर विनली गली ), राकेश अग्रवाल (जनरल मैनेजर, गाजियाबाद प्रिसिशन प्रोडक्ट प्रा. लि.), नितिन ढिल्लो (फाउंडर , डीकॉमफी) एवं जूही सिंह (फाउंडर एवं सीईओ इनोकार्ट) द्वारा किया गया। स्टार्टअप एक्सपो में सहभागियों ने अपने पहले से चल रहे गवर्नमेंट रजिस्टर्ड स्टार्टअप को प्रस्तुत किया। जिसका आंकलन प्रखर गुप्ता (फाउंडर विनली गली ), संजीव सचदेवा (फाउंडर तोशी आॅटोमेटिक सिस्टम्स ) एवं राकेश गुरान (स्टार्टअप मेंटर ) द्वारा किया गया।
अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नए विचारों पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि चुनौतियों का सामना करके ही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। इसीलिए खुद पर विश्वास रखकर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहें साथ ही बिजनेस की बारीकियों को समझाते हुए मार्केटिंग की महत्ता को बताया। कार्यक्रम को कई जानी मानी कंपनियों द्वारा स्पोंसर किया गया जिसमें मिक्रोमैटिक ग्रैंडिंग टैक्नोलॉजी, गाजियाबाद प्रिसिशन प्रोडक्ट एवं श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड प्रमुख रहे। इसके साथ-साथ संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा भी स्पोंसरशिप दी गयी जिसमें स्पेक्स स्टूडियो एवं स्टूडियो फ्रेंजी प्रमुखत: रहे। कर्यक्रम के समापन समारोह में डॉ. सिंधु भास्कर (विशनरी डायरेक्टर , इनिशियल इन्वेस्टर, इंटरनेशनल पार्टनरशिप एंड पीआर, ब्रांच एक्स) एवं धर्मेंद्र सिंह (डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , श्रीराम पिस्टन प्रा. लि.) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनके द्वारा विजित छात्र-छात्राओं को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।