गाजियाबाद। स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में तीन बजे तक कई स्थानों पर सौ फीसदी तक मतदान हो गया है। गाजियाबाद में एमएलसी के लिए कुल 799 मतदाता है जिनमें से 714 ने अपने मत का प्रयोग कर लिया है। कुल 89.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह आदि ने अपने मत का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह एवं एसएसपी मुनीराज ने कविनगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति परखी। इस चुनाव में भाजपा व गठबंधन के बीच टक्कर मानी जा रही है। मेरठ-गाजियाबाद सीट पर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन (MLC चुनाव) शनिवार सुबह 8 बजे से गाजियाबाद के 11 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे तक 22.65 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक लोनी में 162 में 55, मुरादनगर में 144 में 25, भोजपुर में 148 में 27, रजापुर में 110 में 11 वोट डाले जा चुके हैं। नगर पालिका मोदीनगर में 28 में 12, निवाड़ी में 11 में 7, डासना में 16 में 7 और खोड़ा में 34 में से 7 वोट सुबह 10 बजे तक पड़ चुके।जिला पंचायत कार्यालय गाजियाबाद में 124 में सिर्फ 18 वोट डल पाई हैं। फरीदनगर नगर पंचायत कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर कुल 12 वोट थीं, जो सुबह 10 बजे तक डल चुकी हैं। जबकि पतला नगर पंचायत कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत शून्य है। सुबह से अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। जिले में कुल 799 मतदाता हैं। इसके लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद पेटिकाओं को मेरठ कताई मिल में जमा करा दिया जाएगा।सुबह बारह बजे तक 67.46 प्रतिशत मतदान हो चुका था।