- मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को किया जागरुक
गाजियाबाद। महिला अपराध के प्रति जागरुक करने के लिए चलाए गए मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी गईं। शहर के अलग-अलग तीन स्कूलों में जाकर महिला थाने की पुलिसकर्मियों ने छात्रों से संवाद स्थापित किया। छेड़खानी के विरुद्ध चुप्पी तोड़ा, अब तो बोलो, वीमेन पावर लाइन 1090 आदि के बारे में छात्राओं को बताया गया। महिला दरोगाओं द्वारा बच्चियों को बताया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति फोन के माध्यम से आपका उत्पीड़न या छेड़खानी कर रहा है या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर आपका पीछा कर रहा है या वह व्यक्ति स्वयं या अपने मित्रों के साथ किसी भी स्थान जैसे मॉल या बाजार या स्कूल के बाहर आपसे छेड़छाड़ कर रहा है, तो वह तुरंत 1090 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। छात्राओं को बताया गया कि आपसे केवल महिला अधिकारी ही बात कर आपकी शिकायत/समस्या सुनेंगी। आपका मोबाइल नम्बर भी गोपनीय रखा जाएगा और पुलिस स्टेशन भी नहीं बुलाया जाएगा और समस्या के समाधान तक पीड़िता के सम्पर्क में बने रहेंगे।