गाजियाबाद। नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा तड़के पांच बजे से सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए जाने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। निगम के अधिकारी तड़के चार बजे उठते हैं और पांच बजे फील्ड में उतर जाते हैं।
नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने निरीक्षण के दौरान शहर के शौचालयों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, सुपर जोनल प्रभारियों को इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश दिए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर प्रतिदिन योजनाबद्ध तरीके से शहर के कार्यों का जायजा ले रहे हैं जिनमें सुपर जोनल प्रभारी तथा जोनल प्रभारी भी भ्रमण के दौरान साथ रहते हैं। नगर आयुक्त के साथ शहर के शौचालयों का जायजा लिया गया जिसमें विजयनगर, प्रताप विहार, वसुंधरा, मोहननगर तथा अन्य स्थानों के शौचालयों का जायजा लिया गया। हिंडन नदी मेन रोड शोचालय, बुद्ध चौक सेक्टर-7 वसुंधरा, मिग्सन होम्ज सोसायटी वसुंधरा, होटल रेडीसन वसुंधरा, नवयुग मार्किट सुलभ शौचालय, की सफाई व्यवस्था उचित पाई गई, पार्षदों तथा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कुछ अपने सुझाव सफाई हेतु दिए गए जिसको नगर आयुक्त द्वारा सुपर जोनल प्रभारी को निर्देशित किया गया, मौके पर गंदगी मिलने पर तत्काल सफाई कर्मी को बुलाकर सफाई कराई गई, साथ ही क्षेत्रीय निवासियों को सहयोग करने के लिए भी अपील की गई। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, एसबीएम नोडल प्रभारी डा. मिथिलेश, एसएफआई सिटी जोन अशोक, स्वास्थ्य विभाग के चीफ पवन, जलकल विभाग से सोमेंद्र तथा अजय आदि मौजूद रहे।