गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टैक्नालोजी गाजियाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल विक्रम सम्वत 2079 को भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा. डीआर सोमाशेखर नें स्वागत भाषण दिया। आरकेजीआईटी ग्रुप एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद ने मुख्य अतिथि डा. हेमेन्द्र राजपूत, एक्स प्रोफेसर दिल्ली यूनिवसिर्टी दिल्ली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डा. हेमेन्द्र राजपूत ने भारत की प्रकृति पूजक संस्कृति, ऋतु बदलने के साथ इस भारतीय नववर्ष का महत्व समझाया। राष्ट्र के मूलक तत्व भूमि, जागृत समाज एवं लोककल्याणकारी, दैदीप्यमान संस्कृति के बिना राष्ट्र का अस्तित्व नहीं हो सकता है। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के लिए कठिन परिश्रम के लिए समर्पित रहने को कहा।
एचजी गर्ग, डीएसडब्लू की प्रेरणा से शुरू हुए कार्यक्रम में योग क्लब का उद्घाटन किया गया एवं सभी लोगों ने वैदिक मंत्रो के साथ योग किया। प्रोग्राम के कोर्डिनेटर प्रवीन गौतम द्वारा वहां पर उपस्थित सभी फैकल्टी, स्टाफ व छात्रों को योगाभ्यास कराते हुए योग के महत्व के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में एसएसी चेयरपर्सन डा. पूनम सी कुमार ने सबको धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस मौके पर डा. विभूति, डा. पुनीत चन्द श्रीवास्वत, डा. आरके यादव, डा. सौरभ गुप्ता, डा. रेखा सिंह, डा. अमित सिंघल, डा. उमाकांत चौधरी, डा. संजीव गोयल, डा. रूचि नागर, आरती कालरा, सौरभ सिंह, विकास त्यागी, अंजलि, फरहा सुल्ताना, फरहा नाज, यतिका रस्तोगी आदि फैकल्टी, कॉलेज स्टाफ व सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।