- सीएमओ ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए
- एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे नोडल अधिकारी
गाजियाबाद। जनपद के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। शासन की प्राथमिकता वाले इस कार्य के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध उपकरणों, स्टाफ व अन्य कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए अपर मुख्य चिकित्सा ?अधिकारियों को अलग-अलग केंद्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में सीएमओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारियों को 20 विंदुओं वाली चेक लिस्ट उपलब्ध कराई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया – शासन की प्राथमिकता है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हों। इस विषय पर काम करने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया एसीएमओ विश्राम सिंह को सीएचसी लोनी के साथ ही लोनी क्षेत्र के सभी नगरीय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसीएमओ डा. दिनेश मोहन सक्सेना को सीएचसी डासना, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नगर, बुलंदशहर रोड इडस्ट्रियल एरिया, दौलतपुरा, कैलाभट्टा, खोड़ा गांव, कोट गांव, नेहरू गार्डन और साधना एंकलेव नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसीएमओ डा. राकेश गुप्ता को सीएचसी मुरादनगर, समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर के साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शालीमार गार्डन, सरस्वती कालोनी, शहीदनगर प्रथम और द्वितीय, वसुंधरा, विजयनगर प्रथम और द्वितीय, मोहननगर, भोपुरा और बृज विहार की जिम्मेदारी दी गई है। एसीएमओ डा. सुनील त्यागी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, शास्त्रीनगर, हरसांव, सादिकनगर, पंचशील, राजबाग, हिंडन विहार, न्यू डिफेंस और पप्पू कालोनी और एसीएमओ डा. नीरज अग्रवाल को शहरी प्राथ?मिक स्वास्थ्य केंद्र बुद्ध विहार विजयनगर, दीनदयालपुरी, घूकना, कनावनी, करहैड़ा, करकड़ मॉडल, खैराती नगर, महाराजपुर- प्रथम और द्वितीय, मकनुपर और मिजार्पुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सीएमओ ने बताया डिप्टी सीएमओ डा. जीपी मथूरिया सीएचसी मोदीनगर, पीएचसी भोजपुर, समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी, कृष्णा नगर और भूपेंद्रपुरी के नोडल अधिकारी होंगे। सभी नोडल अधिकारी एक सप्ताह में स्टाफ की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाईयों की उपलब्धता, सिटीजन चार्टर की स्थिति, अभिलेखों का रखरखाव, इमरजेंसी की व्यवस्था, आवासीय परिसर की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, आॅक्सीजन की उपलब्धता, पावर बैकअप की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, लेबर रूम की व्यवस्था, जेएसवाई पेमेंट की स्थिति, पीएमवीवीवाई की उपलब्धि, आयुष्मान भारत योजना की उपलब्धि, परिवार नियोजन की उपलब्धि, नियमित टीकाकरण की व्यवस्था, लैब की व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति समेत कुल 20 बिंदुओं पर अपनी आख्या देंगे।