- आईएमआई, कोविड टीकाकरण और संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक
- फरीदनगर, लोनी और डासना में आयोजित हुए सत्र
- चार अप्रैल से चलेगा आईएमआई-4.0 का दूसरा चरण
- दो अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
गाजियाबाद। यूनिसेफ के सहयोग से लगातार जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया- नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई-4.0) का दूसरा चरण चार अप्रैल से शुरू होगा। दूसरी ओर दो अप्रैल से जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी शुरू होना है। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जन सहयोग जरूरी है। इसके लिए यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग आईएमआई, संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग वाले किशोरों के कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सीएमओ ने कहा अधिकतर स्कूल एक अप्रैल से खुल रहे हैं, ऐसे में अधिक से अधिक किशोरों का कोविड टीकाकरण जरूरी है।
यूनिसेफ के डीएमसी मोहम्मद शादाब ने बताया संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही आईएमआई और किशोरों के कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों का संवेदीकरण किया गया। बृहस्पतिवार को दूसरे चरण में सभासदों को टीकाकरण और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही उन्हें आमजन को स्वास्थ्य विभाग के इन कार्यक्रमों की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभासदों को बताया गया कि शून्य से दो वर्ष तक के जो बच्चे किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उनको सात बीमारियों से बचाव के लिए सुरक्षा कवच देने हेतु आईएमआई- 4.0 का आयोजन किया जा रहा है।
आईएमआई-4.0 का पहला चरण मार्च में पूरा हो चुका है। दूसरा चरण चार से 11 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं या फिर आशा से संपर्क करें। इसके साथ ही 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए सभासदों से सहयोग की अपील की गई। दरअसल स्कूल खुल रहे हैं और ऐसे में कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बड़ा जरूरी है। सभासदों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और जलभराव न होने देने व साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया।
फरीदनगर नगर पंचायत में बीएमसी सर्वेश कुमारी और लोनी नगर पालिका परिषद में बीएमसी जफर आलम ने सभासदों का संवेदीकरण किया। बुधवार को भोजपुर ब्लॉक में हुए शिक्षकों के संवेदीकरण के दौरान डीएमसी मोहम्मद शादाब और बीएमसी सर्वेश कुमारी ने शिक्षकों को बताया कि गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का पनपना बढ़ गया है, ऐसे में बच्चों के व्हाट्स ग्रुप पर अभियान के संबंध में जानकारी शेयर करें और बच्चों को प्रार्थना के दौरान भी बताएं कि घर में कूलर और फ्रीज की ट्रे आदि की नियमित रूप से सफाई के लिए अभिभावकों से कहें ताकि घर में मच्छर न पनपने पाएं।