गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड टीबी डे पर बीमारी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटा गया। न्यूट्रिशन फूड बांटने के लिए गाजियाबाद जिले में 10 से अधिक जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर बच्चों को आहार बांटा गया और इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर व तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग एजेंसी से रो डा. धीरज भार्गव ने बताया कि वर्ल्ड टीबी डे पर पसौंडा, फरीदनगर, ईएसआई, साहिबाबाद, विजय नगर, संजय नगर और एमएमजी आदि जगहों पर न्यूट्रिशन फूड बांटा गया। बच्चों को बांटने के लिए न्यूट्रिशन फूड जैसे हॉर्लिक्स,दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के 110 से अधिक पैकेट बांटे गए हैं। इसके साथ ही बच्चों को बीमारी से बचाव और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। वर्ल्ड टीबी डे पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अशोक अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो जेके गौड़, आरएचएएम फाउंडेशन की ट्रेजरार मनीषा भार्गव,रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रेणुका झा, अंजली बावा, रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन से कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर से प्रतीक भार्गव, रो अपूर्व राज, रोटरी क्लब आॅफ प्रित विहार से रो वीटा गुप्ता, रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन से दयानंद शर्मा आदि ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया और न्यूट्रिशन फूड देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ ही आरके यादव, दिपाली गुप्ता, राघवेंद्र चौहान, डॉ राकेश पंकज आदि ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई।