गाजियाबाद। केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद के अधिकारियों द्वारा नेहरु वर्ल्ड स्कूल शास्त्री नगर गाजियाबाद की छात्राओं को वर्तमान में समाज में बढ़ते हुए महिला व बाल अपराध के बारे में जागरुक किया गया। पुलिस उपाधीक्षक शीला चौधरी, प्राध्यापिका मिस मंजुला श्रुति शर्मा के विशेष सहयोग से स्कूल के सभागार में लगभग 700 छात्राओं को महिला व बाल अपराध की रोकथाम व सुरक्षा हेतु उपाय बताए गए। इसी क्रम में निरीक्षक प्रियंका रावत एवं इन्दिरा कौशिक, वरिष्ठ निजी सचिव ने आधुनिक साइबर क्राइम तथा इनको रोकने हेतु सुझाव दिए। स्कूल की बालिकाओं द्वारा भी इस सम्बन्ध में प्रश्न किए गए जिसका समाधान चर्चा के दौरान किया गया। व्याख्यान का उद्देश्य वर्तमान परिवेश में महिलाओं व बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकना था।
इस अवसर पर संस्था के जनसम्पर्क प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तथा विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।