गाजियाबाद। सोसायटी फार ब्राइट फ्यूचर की तरफ से मुरादनगर स्थित मदरसा तुल फलाह में जनरल हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे शुरू किया गया। यह कैंप सुबह से शाम तक चला। कैंप का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि की ब्लड डोनेशन से शरीर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे खून देने से किसी इंसान की जान बचाई जा सकती है, उसे नया जीवन मिल सकता है। यह कैंप लाईफ लाईन ब्लड बैंक गाजिÞयाबाद के सहयोग से लगाया गया। संस्था के यूपी वेस्ट के कन्वीनर मोहम्मद जावेद ने बताया कि इस तरह के कैंप संस्था पूरे भारत वर्ष में करती रहती है, जिससे लोगों में बहुत जागरूकता आई है।
जनरल हेल्थ कैंप भी सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की तरफ से आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 300 मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। शुगर, ब्लड प्रेशर व ब्लड ग्रुप की जांच आदि की गई।
स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर मोइश अंसारी ( एमबीबीएस ), डॉक्टर मुशर्रफ बैग ( बीयूएमएस ), डॉक्टर इमरान अहमद (बीएएमएस ), डॉक्टर हिना, डॉक्टर मोहसिन, मुहम्मद जावेद ( फार्मासिस्ट ), सोफिया गुलशन ( फार्मासिस्ट ) ने मरीजों का चेकअप किया। फार्मासिस्ट के द्वारा निशुल्क 300 मरीजों को दवाई दी गई। सौ से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट करने वालों को जूस, बिस्किट, कैला, पानी की बोतल, सर्टिफिकेट, शील्ड और एक 1000 रूपे का डिस्काउंट कूपन दिया गया।
आज इस कैंप में उपस्थित होने वाले साथी नईम अंसारी, असलम परवेज, सोफिया गुलशन, हमजा जावेद, रेहान इमरान, शैरदीन, फुरकान, शाहनवाज, उस्मान, फारूक, मास्टर शफीक आदि लोग उपस्थित हुए।