लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के बाद उत्तर प्रदेश में रात्री कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है। पूर्व में रात्री कर्फ्यू रात्री 11 बजे से तड़के पांच बजे तक था। लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बेहद कम हो गई है ऐसे में पाबंदियां भी हटा दी गई हैं। एक सप्ताह पहले सभी माल्स, रेस्टोरेंट, जिम आदि खोल दिए गए थे। स्कूल-कालेज भी अब पूरी तक खुल गए हैं। सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।