सामंत सेखरी
उत्तर प्रदेश में मतदान के चरण ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहे हैं सत्ता दल के बड़े नेताओं में त्यों-त्यों बौखलाहट और अधिक नजर आने लगी है। पहले दो चरण के चुनावों में धु्रवीकरण की जो मंशा सत्ता दल के बड़े नेताओं ने पुरजोरता के साथ परवान चढ़ाने की कोशिश की वो सभी कोशिशें विफल रहीं।
काबिना मंत्री सुरेश राणा ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में थाना भवन विधानसभा क्षेत्र के 40 बूथों पर विरोधी दलों के कुछ दबंगों ने जबरन अपने पक्ष में मतदान कराया। इसी तरह शाहजहांपुर के विधायक एवं काबिना मंत्री सुरेश खन्ना के जिला क्षेत्र की तिलहर विधानसभा में कुछ मतदान केन्द्रों पर विरोधी दल के दबंगों द्वारा फर्जी मतदान कराने के आरोप लगे हैं। यह आरोप भाजपा प्रत्याशी ने ही लगाए हैं। अब जहां एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह कहते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांतिपूर्वक निपट गया, साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने यह बात कहते हुए यह भी आरोप लगाया कि अब से पूर्व की सरकारों में कोई भी चुनाव इस तरह शांतिपूर्वक नहीं निपटा है और अधिकांश जगहों पर दबंगाइयों ने फर्जी मतदान कराया है, उनके इस दावे को उन्हीं के मंत्रीमंडल के सदस्य झुठला रहे हैं।
मिली खबर के मुताबिक शाहजहांपुर में जहां पर भी फर्जी मतदान के आरोप लगाए गए वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और विरोधी दलों में खूब झड़पें हुर्इं और सत्ता दल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में उल्लेखनीय यह है कि वहां तैनात पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भांजी। इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस मामले में और अधिक संवेदनशील घटना तब घटी जब अगले दिन यानी आज सुबह समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले में वहां तैनात अधिकारियों व पुलिस का रवैया भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति काफी सख्त रहा जो इस बात का संकेत है कि प्रशासनिक व्यवस्था का रुख अभी से बदला-बदला सा नजर आ रहा है।
इसी के साथ ही एक और नया प्रकरण यह जुड़ा कि तेलांगना के एक भाजपा विधायक टी राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक टी राजा सिंह ने जय श्री राम का उद्घोषण करते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की कि वो अगले पांच चरणों में एकजुट होकर भाजपा को वोट करें और जो पहले दो चरणों में हुए नुकसान की भरपाई करें। इसके साथ ही टी राजा सिंह ने उन लोगों को जिन्होंने योगी के खिलाफ मतदान किया है उनके लिए धमकी भरे शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और चुनाव के बाद बड़ी संख्या में उनके लिए बुल्डोजर तैयार हैं। यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा नहीं तो प्रदेश छोड़कर भागना होगा।
इसके अलावा भी सबसे बड़े सियासी दल भाजपा के कुछ बड़े नेता इन दिनों अपनी रैलियों और बयानों में अपने मुख्य विरोधी दल पर जिस भाषा में आरोप लगा रहे हैं और जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है।