गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कोरोना काल के बावजूद विद्यालय में हर्षोल्लास देखते ही बनता था। कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाश जैन एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर द्वारा तिरंगा फहराकर किया गया, तत्पश्चात शिक्षकों ने जय हिन्द के घोष के साथ तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। सारे जहां से अच्छा और जय जय राष्ट्र महान जैसे गीतों से वातावरण देष-भक्ति से भर उठा। इसी श्रृंखला में हमें भारत कहते है गीत पर जोश व उत्साह से भरा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन और डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर ने उपस्थित जनों को अपने संदेश में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने एवं अपने मतदान अधिकार के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक प्रणव जैन, डा. अरूणा सिंघल एवं अध्यापक उपस्थित रहे।