- इंडस्ट्री इंटरफेस 2021 के लिए उत्तर उत्तर भारत में मिला पहला पुरस्कार
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस को गत दिवस आयोजित 8वें शिक्षा शिखर सम्मेलन और 16वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार समारोह 2021 के दौरान शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान के लिए उत्कृष्ट और अनुकरणीय योगदान के लिए इन्डस्ट्री इंटरफेस 2021 के लिए उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। आईएमएस ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल को विजनरी लीडर आॅफ द ईयर 2021 का प्रतिष्ठित पुरस्कार और संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ को वर्ष 2021 के अनुकरणीय अकादमिक लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. केके अग्रवाल, मेंटर, सीईजीआर और अध्यक्ष, नेशनल बोर्ड आॅफ एक्रेडिटेशन और डॉ. रमेश उन्नीकृष्णन जैसे प्रख्यात हस्तियों की सम्मानित उपस्थिति में यह पुरस्कार संस्थान की ओर से डॉ. अजय कुमार पटेल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सलाहकार (नीति और योजना), एआईसीटीई, डॉ. नीरज सक्सेना, सलाहकार (संस्थागत विकास प्रकोष्ठ), एआईसीटीई, डॉ. बिस्वजीत साहा, निदेशक, सीबीएसई और उद्योग और शिक्षा जगत के कई अन्य दिग्गज उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) द्वारा किया गया, जो भारत में अग्रणी शिक्षा थिंक टैंक है, जिसे चार नवाचारों का श्रेय दिया जाता है और 10 हजार से अधिक प्रबुद्ध शिक्षाविदों, कॉरपोरेट और शोधकर्ताओं का एक समृद्ध नेटवर्क है कार्यक्रम में विभिन्न विष्वविद्यालयों के कुलपति, प्रमुख उद्योगपति तथा शिक्षा जगत के प्रमुख प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर मीडिया कवरेज हासिल करने पर भारत के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों द्वारा गहन विचार-विमर्श देखा गया।