गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कोरोना निरोधक नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को कोराना निरोधक टीके लागए गए। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों में इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना से लड़ा जा सके।
टीकाकरण प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक चला जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों का टीकाकरण स्वास्थ विभाग की पांच सदस्यों की टीम के द्वारा किया गया। टीकाकरण यूपीएचसी बुलन्दशहर रोड इंड. एरिया के प्राथमिक चिकित्सालय के प्रभारी प्रदीप त्यागी, रीना, अमृता वर्मा, कपिल एवं मनोज की देखरेख में पूर्ण हुआ।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने कहा कि इस प्रकार के टीके से प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ती है। इसके बावजूद हमें इस संक्रमण से सतर्क रहना है और अपने दूसरे सहयोगियों को भी जागरूक रखना है। विद्यालय की डायरेक्टर प्रिन्सिपल, डॉ. माला कपूर ने कहा कि इस संक्रमण से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, केवल सतर्कता ही इस संक्रमण से निपटने का एकमात्र मूल मंत्र है।