- 12 से 16 सप्ताह का अंतराल रखने से ज्यादा प्रभावी होती है कोविशील्ड वैक्सीन
हापुड़। कोविडरोधी कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने का निर्णय सरकार ने दुनिया भर में हुए अध्ध्यनों के बाद सामने आई जानकारी के बाद लिया है। अधिकतर अध्ययन इस बात की पैरवी करते हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच 12 से 16 सप्ताह तक का अंतराल वैक्सीन के प्रभाव को बढ़ाने में मददगार साबित ?होता है। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने मंगलवार को कहीं। उन्होंने बताया जो लाभार्थी कोविशील्ड की पहली डोज ले चुके हैं वह डोज लेने की तारीख से 84 दिन बाद टीकाकरण केंद्र पर पहुंचें। उन्हें पुन: पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी। केवल अपनी बारी के लिए टोकन लेकर वह टीका लगवा सकेंगे।
सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया जनपद 43 सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविडशील्ड और कोवैक्सीन, दोनों ही सुरक्षित और प्रभावी हैं। जो भी वैक्सीन उपलब्ध हो, जरूर लगवाएं और खुद को प्रतिरक्षित कर अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाएं। कोविडशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए समय में सरकार की ओर से दूसरी बार बदलाव किया गया है, इसे लेकर कुछ लोग भ्रम की स्थिति में हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल टीका इतना जल्दी तैयार किया गया है, इसलिए अध्ययन भी जारी हैं। ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों में हुए अध्ययन यह बताते हैं कि कोविडशील्ड की दोनों डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह का अंतर रखने से वैक्सीन का प्रभाव काफी बढ़ जाता है। इसलिए टीके की पहली डोज की तारीख में 84 दिन जोड़ लें और उसके बाद ही दूसरी डोज के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं। कोवैक्सीन के मामले में सरकार की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज चार सप्ताह बाद ही ली जा सकती है।