- आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब ने लगाया कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कैंप गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन ने मेरा स्वास्थ्य मेरे हाथ स्लोगन के तहत गुरुवार को साहिबाबाद गांव स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र कोविड वैक्सीनेशन बूस्टर डोज कैंप लगाया। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में आयोजित शिविर में करीब 60 से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो कुनिका भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन लगवा ली हैं उनके लिए बूस्टर डोज कैंप लगाया गया है। वैक्सीनेशन का फायदा तभी मिलेगा जब हर व्यक्ति बूस्टर डोज ले लेगा। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव ने कहा कि बूस्टर डोज को लेकर कुछ लोगों में गलतफहमियां हो गई हैं। इसलिए वैक्सीनेट होने के बाद अपने नियत समय पर बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर पहुंचे। बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाने में गाजियाबाद सेफरोन के साथ इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेंट्रल और दिल्ली ईस्ट एंड ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने आगे भी इसी तरह अभियान चलाने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आदित्य सिसोदिया ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के बाद बूस्टर डोज में भी आरएचएएम फाउंडेशन और उसके सहयोगी क्लब मुख्य भूमिका निभा रहे हैँ। वहीं, साहिबाबाद गांव के पार्षद हिमांशु चौधरी ने भी आरएचएएम फाउंडेशन की इस मुहिम की दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाज को समर्पित होकर अगर कोई संस्था काम कर रही है तो वह आरएचएएम फाउंडेशन और उसके सहयोगी क्लब हैं। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि बूस्टर डोज का अभियान अभी जारी रहेगा। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं उन्हें चिन्हित कर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके साथ ही टीम बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है। डॉ. भार्गव ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से रविंद्र, विक्रम, संजय, इंद्रेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।