गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में इनफॉर्मल इकोनोमी-द इनविजिबल हैंड विषय पर वर्चुअल रिसर्च कन्वेंशन का आयोजन किया गया। वर्चुअल रिसर्च कन्वेंशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल पाटनी (टीम लीडर, इ यू पॉलिसी एंड आउटरीच प्रोजेक्ट,इंडिया एंड फ्रांस), कीनोट स्पीकर राहुल शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, एपीसीओ वर्ल्डवाइड) और डा. रजत कथूरिआ (प्रोफेसर एंड डीन, शिवनादर यूनिवर्सिटी, फॉर्मर डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव, इंडियन कॉउन्सिल फॉर रिसर्च आॅन इंटरनेशनल इकोनोमिक रिलेशन्स) एवं आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा विधिवत संपन्न किया गया ।
उद्घाटन सत्र के दौरान मि राहुल शर्मा ने अपने कीनोट स्पीच में वर्तमान अर्थव्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों एवं संभावनाओं पर प्रकाश डाला और इस सन्दर्भ में इमर्जिंग नोलेज इकॉनमी,गिग इकॉनमी और सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान आकृष्ट किया। डा.रजत कथूरिया ने अपने वक्तव्य में नवीन अर्थ व्यवस्था में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े नए सिटी मॉडेल, नए लेबर लॉज, स्पेशल इकनोमिक जोन, सोशल सिक्योरिटी , मेडिकल फसिलिटीज एवं इनविजिबिल हैंड्स से जुड़े मुद्दे को बहुत ही विस्तार से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मि अनिल पाटनी ने इनफॉर्मल इकॉनमी से जुड़े मुद्दे और चुनौतियों पर व्यापक रूप से चर्चा की और इसे फॉर्मल इकॉनमी का स्वरुप प्रदान करने हेतु बॉटम आॅफ पिरामिड के दायरे में रहने बाले नागरिको की जरूरते और उनका समाधान साथ ही जेनरल बैंक अकाउंट की महत्वपूर्ण भूमिका, असंगठित क्षेत्रो के लिए लेबर कोर्ट और ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कदमों की सराहना की।
आर्ईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं, छात्रों को प्रोत्साहित किया, उन्हें वर्तमान में रहकर तदनुकूल योग्यता एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया तथा मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के भव्य आयोजन हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिसर्च कन्वेंशन दो पैनल डिस्कशन सत्रों में आयोजित किया गया जिसमे इंडस्ट्री, एकेडेमिया तथा सरकारी संस्थानों के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रतिनिधि ईआईएस एंड एमएसएमई , एग्रीकल्चर, हॉस्पिटैलिटी , फॉरेस्ट्री एंड अदर नेचुरल रिसोर्सेज, कंस्ट्रक्शन एंड रियल इस्टेट और सर्विस सेक्टर पर आधारित विषयों पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गयी ।
इन पैनल डिस्कशन सत्रों में एस के गौतम (सीईओ, उद्यम, अ यूनिट आॅफ एन आर ट्रेडविंड सर्विसेज प्राइवेट लि. दिल्ली) , रम्मन रामनाथन (फॉर्मर फर्स्ट डिरेक्टर मिशन एआईएम एंड फॉर्मर एडिशनल सेक्रेटरी नीति आयोग नई दिल्ली), डा.राज अग्रवाल (प्रोफेसर एंड डायरेक्टर सीएमई-एआईएमए, नई दिल्ली), आनंद मिरानी (डायरेक्टर एंड लीडर एडवाइजर( सिम्प्लस एक्सिम एंड कॉपोर्रेट एडवाइजरी एलएलपी), हनदी खलीफे (सीनियर डायरेक्टर-आईएमए मिडिल ईस्ट अफ्रीका एंड इंडिया आॅपरेशन्स), शालिनी गोयल भल्ला (मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल काउन्सिल फार सर्कुलर इकोनोमी) ने चर्चा में भाग लिया और प्रतिभागियों के प्रश्नों का रोचक तरीके से जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
द्वितीय सत्र में सुरेंद्रनाथ आईएएस (फॉर्मर सेक्रेटरी, जस्टिस, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया), प्रो. बीरेंद्र कुमार (डा. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिहार), डा. संजीव सक्सेना (असम सेंट्रल यूनिवर्सिटी, फॉर्मर एडिशनल जनरल मैनेजर (जेपी होटल्स आगरा), अश्विंदर आर सिंह (सीईओ, भारतीय अरबन), डा. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनफार्मेशन आॅफिसर, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , गवर्नमेंट आॅफ इंडिया) एवं अंकुर बिसेन (सीनियर पार्टनर एंड आॅथर, टेक्नोपैक एडवाइजर्स) परिचर्चा में भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।