गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन, रहम फाउंडेशन एंड साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व साहिबाबाद के हेल्थ कम्युनिटी सेंटर के नेतृत्व में गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने सोमवार को निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर लगाया। जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 अवेयरनेस वैक्सीनेशन कमेटी के कोआॅर्डिनेटर रो. जेके गौड़, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद मिडटाउन के प्रेसिडेंट आरके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मेरा स्वास्थ्य मेरे-हाथ स्लोगन के तहत आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक वैक्सीनेशन 330 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन शिविर में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड, रोटरी क्लब गाजियाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद हेरिटेज, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद मिडटाउन ने मुख्य भूमिका निभाई। वैक्सीनेशन कमेटी के कोआॅर्डिनेटर रो. जेके गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन नहीं बनी थी, तो देश एक मुश्किल दौर से गुजरा है। ज्यादातर परिवारों ने कठिन समय का सामना किया। इस महामारी में काफी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए दोनों डोज लगवानी जरूरी हैं। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद मिडटाउन के वाइस प्रेसिडेंट आरके अग्रवाल ने कहा कि रोटरी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के महाअभियान में मुख्य भूमिका निभा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करना और महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। लंबे समय से आरएचएएम और रोटरी सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले मोदी नगर में लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए महाअभियान चलाया गया है। आरएचएएम (रहम) के फाउंडर व चेयर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में काफी लोग काम करते हैं। ऐसे लोगों को सबसे पहले वैक्सीनेट करना था। फिलहाल, वैक्सीनेशन शिविर का लोगों को भरपूर फायदा मिल रहा है। यह औद्योगिक क्षेत्र में दूसरा वैक्सीनेशन महाअभियान है। इसके साथ ही लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। साहिबाबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी डॉ आदित्य सिसोदिया ने आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन ही आखिरी विकल्प है। उन्होंने कहा कि आरएचएएम की ओर से बड़ी तादाद में लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। साहिबाबाद के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के वर्करों को सैनिटाइजर व मास्क बांटकर भी सहयोग किया है। वॉड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप के लिए रोटरी व आरएचएएम का पूरा सहयोग किया जाएगा। जहां पर अभी तक लोग वैक्सीनेट नहीं हुए हैं उनकी जानकारी भी आरएचएएम को मुहैया कराई जाएगी। साहिबाबाद इंस्ट्रीज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हनुमान लखोटिया ने कहा कि कोरोना त्रासदी को हराने के लिए वैक्सीनेशन सबसे अहम है। रोटरी व आरएचएएम के वैक्सीनेशन महाअभियान में इंस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन शिविर लगने से उद्यमियों को काफी राहत मिली है। इससे कंपनी के वर्करों को आसानी से वैक्सीनेट किया जा सकता है। साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मुकेश गुप्ता ने निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर के लिए रोटरी व आरएचएएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संस्था की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। ,रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव और रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड से रेणुका झा ने कहा कि अगर कोरोना महामारी को हराना है तो बिना किसी भय के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए