गाजियाबाद। डासना स्थित सुन्दरदीप कालेज आॅफ होटल मैनेजमेंट के 25 छात्रों का चयन रेडिसन ब्लु कौशाम्बी व टैकोबेल में हो गया है। तीन राउंड की चयन प्रक्रिया में संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें से 25 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक डॉ. रजनीश शुक्ला ने बताया कि रेडिसन ब्लु एक इटंरनेशनल होटल चेन है जबकि टैकोबेल अमेरिकन बेस्ड फास्टफूड रेस्टोरेंट चेन है। रेडिसन ब्लु 62 वर्ष व टैकाबेल वर्ष से दुनिया के बडे-बडे शहरों में सेवा प्रदान कर रही है। होटल इंडस्ट्रीज युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इसमें रोजगार की अपार सम्भावनायें हैं। संस्थान के प्लेसमेंट हैड अमित भारद्वाज व कोओर्डिनेटर मोनिका भारती ने बताया कि रेडिसन ब्लु कौशाम्बी ने 15 व टैकोबेल ने 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया। संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।