गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पश्चिम दूरसंचार परिमंडल, मेरठ द्वारा एएलटीटीसी गाजियाबाद के परिसर में 4 मार्च तक आयोजित होने वाली 19वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल शतरंज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन अरविन्द वडनेरकर, निदेशक (मानव संसाधन),बीएसएनएल बोर्ड, नई दिल्ली के द्वारा सूर्य कान्त, मुख्य महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश पश्चिम दूरसंचार परिमंडल एवं नितिन जैन, मुख्य महाप्रबंधक, एएलटीटीसी, गाजियाबाद की उपस्थिति में सी.के. रेड्डी सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक(मानव संसाधन),बीएसएनएल परिमंडल कार्यालय मेरठ, सुभाष चंद, महाप्रबंधकबीएसएनएल, बीए गाजियाबाद, सुखदेव, महाप्रबंधक एएलटीटीसी, गाजियाबाद एवं प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, विवेक त्यागी, प्रतियोगिता आर्बिटर, हिमांशु गोयल, सचिव बीएसएनएल, उ.प्र. (प.) खेल एवं सांस्कृतिक बोर्ड, मेरठ एवं बीएसएनएल गाजिÞयाबाद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के पश्चात एएलटीटीसी गाजियाबाद के परिसर में स्थित स्टूडेंट सेंटर में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अरविन्द वडनेरकर, निदेशक (मानव संसाधन), बीएसएनएल बोर्ड, नई दिल्ली एवं हेमलठन की, बीएसएनएल के उच्चतम फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी के बीच शतरंज का खेल खेलकर किया गया। इस शतरंज प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से बीएसएनएल के 13 परिमंडलों के 48 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 7 चरणों में आयोजित की जा रही है। 7 चरणों के पश्चात इसका परिणाम 4 मार्च को घाषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय रेटेड प्राप्त खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी चार मार्च को होगा। उससे पूर्व एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।