- लोनी के हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने चलाया सघन अभियान
गाजियाबाद। हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाए जाने के गोरखधंधे पर आबकारी विभाग ने कड़ी चोट की है। आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देशन में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक,आबकारी स्टाफ द्वारा सेक्टर-3 स्थित जावली, रिस्तल, राजपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र के अलावा संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 1800 किलोग्राम लहन एवं लगभग 12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध एवं कच्ची शराब की बिक्री, उत्पादन व परिवहन को किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा।