लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन सतर्कता अभी जरूरी है। कोरोना संक्रमण फिर से न फैल सके इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है। इंटरस्टेस बस सर्विस रोक को योगी सरकार ने 15 जून तक बढ़ा दिया है। पहले अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर रोक पांच जून तक थी। रोडवेज प्रशासन ने अंतरराज्यीय बसों पर रोक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने बताया कि यूपी से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के बीच करीब 700 बसों का संचालन होता था। इनमें एसी जनरथ, एसी स्लीपर, एसी शताब्दी व वाल्वो बसें शामिल हैं। इन बसों से प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सफर करते थे। अंतरराज्यीय बसों का संचालन बंद होने से परिवहन निगम की आय को खासा नुकसान हो रहा है। फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन केवल प्रदेश के अंदर ही किया जा रहा है।