गाजियाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। गाजिÞयाबाद की जनता के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा में 50 बेड के मैटरनिटी अस्पताल के निर्माण हेतु शासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। वीके सिंह के द्वारा भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी योगेश त्रिपाठी को इस जमीन को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 25 मई 2021 को नगर आयुक्त, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन का मुआयना किया गया था जिसे डूंडाहेड़ा के खसरा नंबर 781 एवं खसरा नम्बर 782 में से चिन्हित करना था लेकिन मौके पर सर्वे के दौरान खसरा नंबर 781में अस्पताल निर्माण हेतु 8 हजार वर्ग मीटर जमीन उपयुक्त पाई गई, इसके उपरांत नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने तत्काल प्रभाव से जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव जिला अधिकारी को भेजा था जिसे जिला अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 50 बेड के मेटरनिटी अस्पताल बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की जिसे पूर्ण कर लिया गया। जल्द ही डूंडाहेड़ा में 50 बेड के अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योगेश त्रिपाठी ने डूंडाहेड़ा में 50 बेड के लिए अधिकृत हुई जमीन के लिए सांसद वीके सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए मेयर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर एवं समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों का जनहित कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
साहिबाबाद में सौ बेड के अस्पताल के प्रयास तेज
डूंडाहेड़ा के बाद साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण हेतु प्रयास जारी है। इस संबंध में अस्पताल के लिए जमीन के लिए अधीक्षण अभियंता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य भवन लखनऊ के द्वारा केवल 100 शैया युक्त चिकित्सालय बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर वसुंधरा सेक्टर-6 में आवास विकास परिषद द्वारा आरक्षित भूमि 749 2.22 वर्ग मीटर निशुल्क प्राप्त करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद से इस संबंध में आख्या मांगी है। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय की मांग चल रही है। आवास विकास परिषद की भूमि की कीमत अधिक होने के कारण अस्पताल निर्माण कार्य में हो रहे विलंब के संदर्भ में सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की और केवल अस्पताल के निर्माण हेतु 7492.22 वर्ग मीटर जमीन को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल्द ही वसुंधरा के सेक्टर 6 में अस्पताल निर्माण हेतु प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण कर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा।