गाजियाबाद। आखिर जिले में हो क्या रहा है। सोशल मीडिया पर आॅक्सीजन नहीं है, बेड नहीं और लोगों के मौत होने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, इससे अब बहुत डर लगने लगा है। कहीं इंजेक्शन नहीं मिलने से मरीजों के दम तोड़ने की खबरें आती हैं तो दिल कांप उठता है। मोक्ष स्थली पर शवों की लाइन लगे होने, कबिस्तान में एक साथ कई-कई दफीने हो रहे हैं। अब तो स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। चार बजकर आठ मिनट पर आरडीसी स्थित हर्ष पॉलीक्लीनिक के डा. बीपी त्यागी ने अपने ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की वीडियो जारी की जिसमें वे साफ तौर पर कह रहे हैं कि दस साल से वे अग्रवाल एजेंसी से आॅक्सीजन सिलेंडर लेते आ रहे हैं लेकिन अब उनके अस्पताल को सिलेंडर नहीं दिए जा रहे हैं, इससे उनके मरीजों की हालत बिगड़ रही है। उन्होंने वीडियो में सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि अग्रवाल एजेंसी के संचालक ब्लैक में सिलेंडर बेच रहे हैं। उन्होंने वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन से आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है।