गाजियाबाद। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न बीमारियों एवं कोरोनावायरस मरीजों में रक्त के अवयवों की प्राय: कमी देखी जा रही है, ऐसे में रक्तदान इन मरीजों के लिए जीवनदायिनी बन सकता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने 30 यूनिट ब्लड डोनेट किया। मतदाताओं में से 29 वर्ष के साहिबाबाद झंडापुर के रहने वाले विशु कुमार ऐसे थे जिन्होंने 23 वीं बार ब्लड डोनेट किया था। विशु कुमार ने बताया कि वह 20 साल की उम्र से ही ब्लड डोनेट करने लगे थे। कैलाश पप्नोई ने इस ब्लड डोनेशन कैंप का संचालन किया और बताया कि दाताओं में विशाल शर्मा, साहिल आहूजा, अनिकेत, दीपक नेगी, सचिन कुमार, सानू, कैलाश पपनोई, अरुण, अंजनी कुमार, मीनाजुल कमर, विजय सिंह रावत एवं अन्य लोगों ने ब्लड डोनेट किया।