गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि कोविड 19 से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। हिन्डन श्मशान घाट पर मृतक के शव लाइन में लगे हंै तथा घाटों में उनका क्रियाकर्म करने का नम्बर दिल को दहला दे रहा है। उन्होंने कहा कि बीस अप्रैल को मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर जनपद गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों से अवगत कराते हुए अस्पतालों की कमी, आॅक्सीजन के लिए पीड़ितों का दर-दर भटकना, दवाइयों की भारी कमी के बारे में शीघ्र समाधान का निवेदन किया था लेकिन अभी तक गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने की व्यवस्था में भारी कमी है। अस्पतालों में बेड की भारी कमी, आॅक्सीजन की कमी और रेमेडेसिवर इंजक्शन का अभाव है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि अतिशीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाए जिससे लोगों की जान बचायी जा सके। हिन्डन के किनारे करेहड़ा गांव के श्मशान में भी शव जलाने की व्यवस्था हिन्डन श्मशान की तरह ही की जाए जिससे हिंडन मोक्षस्थली पर दबाव कम हो सके।