- कोरोना की चपेट में आए व्यापारियों को दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख दिए जाने की मांग
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का 23 वां स्थापना दिवस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में शामली में प्रदेश मुख्यालय के सीबी गुप्ता कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर वर्चुअल बैठक कर मनाया गया। वर्चुअल बैठक में बरेली, मैनपुरी, संभल, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, कानपुर, मथुरा, लखनऊ, बिजनौर, आगरा, अलीगढ़, रामपुर आदि लगभग 52 जिलों के व्यापारियों ने आॅनलाइन भाग लिया। सभी ने एक दूसरे पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की बधार्द दी। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि व्यापारी एकजुट रहेगा तो अपनी सभी समस्याओं का समाधान करा पायेगा। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से मृत व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार के लिए सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना से मृत व्यापारियों को दुर्घटना में मृत माना जाए तथा उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकृत 10 लाख का जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ तुरंत मिलना चाहिए। इस आशय का एक ज्ञापन पूर्व में भी मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं, अब उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों को आह्वान करते हुए कहा कि 17 मई को प्रदेश के सभी व्यापारी अपने-अपने जिलों में अपने सांसदों-विधायकों व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग करेंगे कि कोरोना में मृत व्यापारी की मौत को दुर्घटना में मृत माना जाए और उसे तुरंत तत्काल प्रभाव से 10 लाख रुपए के जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाए। व्यापारी पहले से ही संकट में है और उसकी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। अब लॉकडाउन लगने से उसकी अर्थव्यवस्था एकदम चौपट हो गई है। प्रदेश के व्यापारियों को आर्थिक राहत पैकेज जारी किया जाए जिसमें बिजली के बिल, बैंकों का ब्याज, बैंकों की ईएमआई माफ हो तथा कोविड-महामारी से मृत्यु हुए व्यापारी के परिवार को 10 लाख रुपए के जीवन दुर्घटना बीमा का लाभ भी तुरंत मिले। बैठक में सहारनपुर से जय वीर राणा, गगन जैन, अनिल त्यागी, रामकुमार तायल, शामली से सुभाष चंद्र धीमान व सूर्यवीर सिंह तथा गाजियाबाद से प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा, अशोक जिंदल, उदित मोहन गर्ग (महानगर अध्यक्ष), अशोक शर्मा, कानपुर से श्याम कटिहार, मथुरा से श्याम बिहारी अग्रवाल, मैनपुरी से घनश्याम दास गुप्ता, लखनऊ से अजय अग्रवाल, मुरादाबाद से विकास जैन, बरेली से सुनील खत्री आदि उपस्थित रहे।