लखनऊ। केन्द्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को कोविड संक्रमण से निपटने के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार किए कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ पहुंचे। हवाई अड्डे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। योगी के साथ उनके पांच अन्य विभागों के मंत्री भी थे। हवाई अड्डे से सीधे वे गेस्ट हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी से कोविड को लेकर बैठक की। बता दें कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ व एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया है। बैठक के दौरान यूपी सरकार द्वारा कोरोना पर प्रभावी कदम उठाए जाने को लेकर राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में यदि कोई कमी दिखाई पड़ती है और कोई सुझाव देना चाहता है तो प्रदेश एवं केन्द्र सरकार उसे स्वीकार करते हुए उस दिशा में बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के दूसरे देशों से संबंध बनाए, आज उसी का परिणाम है कि कई देश भारत की मदद करने को आगे आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। मानव जीवन और जीवों का दोनों को बचाने का कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।