नई दिल्ली। यह पूरे देश के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामले इस बात के संकेत हैं कि कोरोना की चेन तोड़ने में देश कामयाब होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो 24 घंटे में दो लाख से भी कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि अप्रैल में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर तक पहुंच गए थे। जहां कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा कम हुआ है वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा अब प्रतिदिन बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो 24 घंटे में एक लाख 96 हजार 427 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान हालांकि तीन हजार 511 लोगों की मौत भी हुई है। 15 अप्रैल के बाद नए मामलों की संख्या दो लाख से नीचे आई है। 15 अप्रैल को 2,16,850 केस पाए गए थे। कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ। देश में वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था। 10 दिनों में सक्रिय मामलों में 10 लाख से ज्यादा की कमी आई है।