- पंजीकृत ठेली पटरी वालों को एक हजार रुपए महीना भत्ता व तीन माह का राशन दिए जाने का भी निर्णय
- कोविड मरीजों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
लखनऊ। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब 24 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। मंत्रीमंडल की बैठक यह निर्णय लिया गया। कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। हालांकि आवश्यक सेवाओं को पूर्व की भांति संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उधर, सीएम योगी कल मेरठ, गाजियाबाद व नोएडा में स्वास्थ सेवाओं को लेकर निरीक्षण करने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात्री प्रवास वे गाजियाबाद में ही करेंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक अफसरों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम योगी के आगमन की सूचना मिलने के बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित से अधिक धन वसूली करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रीमंडल की बैठक में पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपया देने का भी निर्णय लिया गया। इन सभी को प्रदेश सरकार तीन महीने का राशन भी देगी। कैबिनेट मीटिंग में यूपी आॅक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके बाद इसे तीन मई तक लागू रहना था। इसको बढ़ाकर 6 मई और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था। इस दौरान अच्छे परिणाम मिलने पर बढ़ाकर 17 और फिर अब 24 मई तक किया गया है। प्रदेश सरकार गांवों में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में यह कदम उठा रही है।