गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पसौंडा स्थित ईदगाह के मदरसे में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर ने कहा कि मुस्लिम समाज ने हमेशा अपने वतन भारत भूमि की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। मुल्क की हिफाजत के लिए खून पसीना बहाया है। मीर उस्मान अली, अशफाक उल्ला खान, वीर अब्दुल हमीद, मौलाना आजाद, सर सैयद अहमद खान, एपीजे अब्दुल कलाम की विचारधारा को मानने वाला मुस्लिम समाज वतन परस्त रहा है और रहेगा। मदरसा इंतजामिया कमेटी के सहयोग से तथा हजरत मौलाना असजद, हाजी नूर हसन ने रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग देने पर उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया। शिविर में 56 मुस्लिम वीर सपूतों ने देश की सेवा में अपना खून दान कर कर यह प्रण लिया कि जब भी हमारे सुंदर मुल्क भारत को हमारी आवश्यकता होगी हम अपने प्राणों की आहुति के लिए तैयार रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक के रूप में रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रिजवान खान मीर, सह संयोजक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमालुद्दीन, महानगर अध्यक्ष तौफीक सिद्दीकी, अली हसन अल्वी, मेहराज खान, अमर चौधरी, राशिद पहलवान, मोहम्मद सोहेल, अख्तर खान, अयूब सैफी, सरफराज खान, सगीर खान आदि आदि मौजूद रहे।