मेरठ। शासन से एक और फेरबदल किया गया। एसएसपी अजय साहनी का तबादला कर दिया गया है। अजय साहनी को जौनपुर भेजा गया है। उनकी जगह मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को भेजा गया है। तेज तर्रार प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रभाकर चौधरी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। सबसे पहले चर्चा में प्रभाकर चौधरी तब आए थे जब कानपुर में एसपी का चार्ज लेने के लिए वे विद्यार्थी की तरह ही पीठ पर स्कूली बैग टांगकर रोडवेज बस से कानपुर पहुंचे थे। अंबेडकरनगर निवासी प्रभाकर चौधरी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद एलएलबी की। सादगी पसंद और मृदुभाषी प्रभाकर चौधरी को अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त माना जाता है। वह बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी रह चुके हैं। सोनभद्र में एसपी के बाद उन्हेंं वाराणसी में एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई थी। वहां पर भाजपा विधायकों से विवाद के चलते उनका स्थानांतरण मुरादाबाद कर दिया था।